आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के मामले 6.25 लाख के पार हुए

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के मामले 6.25 लाख के पार हुए

  •  
  • Publish Date - September 20, 2020 / 04:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

अमरावती, 20 सितंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस के 7,738 और मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6.25 लाख के पार हो गई, जब​​कि 10,608 और मरीज ठीक हो गए।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार को सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटों में राज्य में 57 मौतें हुईं, जिससे मृतकों की संख्या 5,359 हो गई।

राज्य में अब तक कुल 51,04,131 नमूनों की जांच हो चुकी है। राज्य में कोरोना वायरस के कुल 6,25,514 पुष्ट मामले सामने आ चुके हैं।

राज्य में अब तक 5,41,319 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 78,836 मरीजों का इलाज चल रहा है।

भाषा कृष्ण नरेश उमा

उमा