श्रममंत्री का दावा, बीजेपी कार्यकाल में 70 लाख श्रमिक कार्ड फर्जी पाए गए, 35 फीसदी अपात्रों को कार्ड बनाकर किया गया उपकृत

श्रममंत्री का दावा, बीजेपी कार्यकाल में 70 लाख श्रमिक कार्ड फर्जी पाए गए, 35 फीसदी अपात्रों को कार्ड बनाकर किया गया उपकृत

  •  
  • Publish Date - October 20, 2019 / 09:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

गुना। श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी कार्यकाल के 70 लाख श्रमिक कार्ड फर्जी पाए गए हैं।
उन्होने कहा कि दो करोड़ 20 लाख श्रमिक कार्डों के वेरिफिकेशन में 70 लाख अपात्रों के कार्ड बनाए गये हैं। श्रम मंत्री ने कहा कि 35 प्रतिशत अपात्र लोगों को कार्ड बनाकर उपकृत किया गया हैं।

यह भी पढ़ें —भाजपा अध्यक्ष ने कहा बीजेपी प्रत्याशी की मां का कर्ज माफ करना कांग्रेस की साजिश, दो नगर निगम बनाने पर कही ये बात

इसके साथ ही उन्होने कहा कि 50 लाख लोगों का सर्वे होना बाकी है जिसकी जांच अभी चल रही है। उन्होने कहा कि संबल योजना का नाम खत्म करके ‘सीएम सवेरा’ के नाम से यह योजना लागू करने वाले हैं। जाहिर है श्रममंत्री ने भाजपा पर श्रमिक कार्ड बनाने में भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है, उनका मानना है कि जो लोग इस योजना के लिए पात्र नही थे उनका भी श्रमकार्ड बनाय गया था।

यह भी पढ़ें — पति को देखकर बेड के नीचे छिप गया था आरोपी, महिला ने धमकी देकर रेप का लगाया आरोप

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/Z0YrY3tyGNs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>