नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने साधा रमन पर निशाना

नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने साधा रमन पर निशाना

  •  
  • Publish Date - March 30, 2018 / 11:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

 नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव आज सुबह से ट्वीट करके मुख्यमंत्री रमन सिंह पर हल्ला बोल रहे हैं। उन्होंने सबसे पहला ट्वीट करके  रमन सिंह को हाई वोल्टेज करंट मारा है. जिसके तहत उन्होंने  शहरी विद्युतीकरण योजना पर तंज कसा है सिंहदेव ने ट्वीट कर कहा है कि अम्बिकापुर के 21 वार्डों में बांस के खम्भों के सहारे बिजली की तारें झूल रही है. लोक सुराज अभियान में इस संबंध में शिकायतों के बाद भी इसका निपटारा नहीं किया गया.

 

इसके बाद सिंहदेव ने दूसरा ट्वीट किया जिसमे उन्होंने कर्मचारी हित की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा है इसके लिए उन्होंने किसी अख़बार की कटिंग का भी इस्तमाल किया है।

 

उन्होंने लिखा है की कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी सहयिकाओ ने सरकर द्वारा दी गयी साड़ी से उस जगह का तम्बू सज्य था लेकिन वाह री रमन सरकार अब कर्मचारियों का सरकार से उठ चूका है विश्वास सत्ता परिवर्तन ही अब आखिरी आस। 

 

web team IBC24