बच्चों पर गिरी बिजली, एक की मौत दो घायल

बच्चों पर गिरी बिजली, एक की मौत दो घायल

बच्चों पर गिरी बिजली, एक की मौत दो घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: April 5, 2018 1:29 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दोपहर बाद अचानक बदले मौसम ने मासूम बच्चे की जान ले ली। हादसा रायपुर से लगे धरसींवा इलाके की है। यहां बिजली गिरने से एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो बच्चे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गए। दोनों बच्चों को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मिली जानकारी के मुताबिक रोज की तरह बच्चे मदरसे के बाहर खेल रहे थे। अचानक बदले मौसम की गडग़ड़ाहट के बाद बारिश होने लगी। कुछ बच्चे बारिश से बचने बरगद के पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए। इसी दौरान गरज-चमक के बाद गिरी बिजली से तीन बच्चे इसकी चपेट में आ गए। घटना स्थल पर की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सभी छात्र मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाले हैं। यहां पढ़ाई के लिए मदरसा आए हुए हैं।

ये भी पढ़े –शराब दुकान के खिलाफ कांग्रेसियों का पैदलमार्च

 

 ⁠

बच्चों की उम्र 14 से 15 साल के बीच बताई जा रही है। इनमें से 11 साल के दानिश नाम के बच्चे की मौत होने की खबर है। वहीं, मारूफ खान सुहेल खान को गंभीर हालत में राजधानी के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजधानी रायपुर में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। इधर शहर से लगे दूसरे जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई। वहीं, मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए मौसम में बदलाव से अलर्ट रहने की अपील की है। आपको बता दें कि रविवार को 70 किलो मीटर की रफ्तार से आई तुफान ने कहर बरपाया था।

WEB TEAM IBC24


लेखक के बारे में