मध्यप्रदेश राजभवन में बढ़ी हलचल, राज्यपाल से मिलने पहुंचे पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी और पूर्व म​हाधिवक्ता पुष्पेंद्र कौरव | Madhya Pradesh Raj Bhavan, former Governor Kaptan Singh Solanki and former advocate advocate Pushpendra Kaurav visited the Governor

मध्यप्रदेश राजभवन में बढ़ी हलचल, राज्यपाल से मिलने पहुंचे पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी और पूर्व म​हाधिवक्ता पुष्पेंद्र कौरव

मध्यप्रदेश राजभवन में बढ़ी हलचल, राज्यपाल से मिलने पहुंचे पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी और पूर्व म​हाधिवक्ता पुष्पेंद्र कौरव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : March 14, 2020/11:37 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश राजभवन में भी हलचल बढ़ गई है, यहां अभी अभी हरियाणा के पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी पहुंचे हैं, वहीं पूर्व म​हाधिवक्ता पुष्पेंद्र कौरव भी राजभवन पहुंचे है, जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे है। कि राजभवन की शक्तियों को लेकर राज्यपाल लालजी टंडन से इन लोगों की चर्चा हो सकती है। राज्यपाल लालजी टंडन ने विधायकों की सुरक्षा को लेकर डीजीपी को तलब किया है, इसके साथ ही मुख्य सचिव एस आर मोहंती को भी राजभवन तलब किया गया है। 

ये भी पढ़ें:विधानसभा अध्यक्ष का बड़ा बयान, दो-तीन विधायकों पर संकट के बादल..इनके मामले गंभीर

बता दें अभी बीजेपी के एक प्रतिनिधि मंडल भी राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन से मिलने के लिए पहुंचा है, बीजेपी के प्रतिनिधि मंडल में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, रामपाल सिंह शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक का दावा, सिंधिया समर्थक विधायकों को वापस न लाना बीज…

बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात कर सरकार को बहुमत साबित करने की मांग की है, राज्यपाल से अनुच्छेद 175(2) के प्रदत शक्तियों के उपयोग की मांग की है। बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर हॉर्स ट्रेडिंग करने की आशंका जताई है। 16 मार्च को शुरू होने वाले सत्र में पहले दिन सरकार से बहुमत साबित करने की मांग की है। बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने 22 विधायकों के इस्तीफे का भी जिक्र किया है।

ये भी पढ़ें: सरकार संकट पर सीएम हाउस में चल रही बैठक खत्म, सरकारी अधिवक्ताओं की …

इसके पहले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के निवास पर बैठक रखी गई थी जहां पर सभी बीजेपी के बड़े नेता मौजूद रहे। बैठक में विधानसभा सत्र में फ्लोर टेस्ट को लेकर चर्चाएं हुई हैं। 16 मार्च से मध्यप्रदेश में बजट सत्र की शुरूआत होना है।

 
Flowers