महाराष्ट्र विधानसभा ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि

महाराष्ट्र विधानसभा ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि

  •  
  • Publish Date - September 7, 2020 / 12:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

मुंबई, सात सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी। ठाकरे ने मुखर्जी को संवेदनशील इंसान बताते हुए कहा कि वह दूसरे व्यक्ति के साथ सम्मानपूर्ण तरीके से व्यवहार करते थे।

मुखर्जी का निधन 84 साल की उम्र में 31 अगस्त को नई दिल्ली में सेना के एक अस्पताल में हो गया।

विधानसभा में श्रद्धांजलि प्रस्ताव के दौरान ठाकरे ने कहा कि वह मुखर्जी से पहली बार अपने घर ‘मातोश्री’ में मिले थे। राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव अभियान के दौरान उस समय उनके साथ राकांपा प्रमुख शरद पवार भी मौजूद थे।

उन्होंने कहा, ” मैने उन्हें बेहद संवेदनशील व्यक्ति पाया जो दूसरों के साथ सम्मानपूर्ण तरीके से व्यवहार करते थे। यह एक दुर्लभ गुण है।”

मुख्यमंत्री ने स्मरण करते हुए कहा कि राष्ट्रपति के तौर पर कुछ साल पहले मुखर्जी मुंबई आए थे। तब उन्हें फोन आया था कि गणमान्य अतिथि उनसे मिलना चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ”मैं आदित्य (ठाकरे के बेटे) के साथ राज भवन गया और मुखर्जी ने मुझसे कहा कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि वह राष्ट्रपति बनेंगे। लेकिन शिवसेना ने मेरी उम्मीदवारी को खुला समर्थन दिया और जीत का रास्ता आसान बना दिया। उन्होंने कहा कि दुखद है कि बालासाहेब ठाकरे अब हमारे बीच नहीं रहे और अब मेरा कार्यकाल भी खत्म हो रहा है।”

ठाकरे ने कहा, ” आभार व्यक्त करना भी दुर्लभ गुण है। वरना सत्ता की कुर्सी पर विराजमान होते ही लोग सबकुछ भूल जाते हैं।”

मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवाजीराव पाटील निलंगेकर, पूर्व विधायक अनिल राठौड़, चंद्रकांता गोयल समेत कई अन्य दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी।

श्रद्धाजंलि प्रस्ताव का विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस और अन्य सदस्यों ने भी समर्थन किया। फडणवीस ने मुखर्जी को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें उत्कृष्ट सांसद और राजनेता बताया। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवाजीराव पाटील निलंगेकर को भी श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री का अंतिम नाम निलंगेकर राज्य विधानसभा की देन है। फडणवीस ने कहा, ” 1962 सदन में तीन शिवाजी राव पाटील निर्वाचित होकर पहुंचे थे। तत्कालीन अध्यक्ष ने उन्हें कहा कि आपको निलंगेकर कहकर बुलाया जाएगा।”

भाजपा नेता ने कहा कि निलंगेकर ने इंदिरा गांधी को नौ यार्ड की पारंपरिक मराठी साड़ी उपहार में दी थी, जिसे उन्होंने मुंबई में एक कार्यक्रम में पहना था।

भाषा स्नेहा पवनेश

पवनेश