महाराष्ट्र: रिहायशी इमारत का छज्जा गिरा, पांच लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका

महाराष्ट्र: रिहायशी इमारत का छज्जा गिरा, पांच लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका

  •  
  • Publish Date - May 15, 2021 / 12:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

ठाणे, 15 मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर कस्बे में एक रिहायशी इमारत का छज्जा गिरने के बाद कम से कम 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया जबकि पांच लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

ठाणे नगर निगम के स्थानीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने कहा कि घटना दोपहर करीब 1 बजकर 40 मिनट पर चार मंजिला आवासीय इमारत में हुई।

उन्होंने कहा कि चौथे तल का छज्जा गिरने के बाद अन्य तलों के छज्जे भी गिरते चले गए, जिसमें कई लोग फंस गए।

अधिकारी ने कहा स्थानीय दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार के लिये स्थानीय अस्पताल पहुंचाया।

ठाणे आपदा मोचन बल की एक टीम मलबा हटाने और उसमें दबे पांच लोगों को बाहर निकालने में दमकलकर्मियों की मदद के लिये घटनास्थल पर पहुंची है।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप