महाराष्ट्र : रायगढ़ जिले में रिश्वत मांगने के आरोप में महिला पुलिस कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्ट्र : रायगढ़ जिले में रिश्वत मांगने के आरोप में महिला पुलिस कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - December 11, 2020 / 10:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

ठाणे, 11 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक व्यक्ति से उसके रिश्तेदारों की अग्रिम जमानत रद्द नहीं करने के एवज में 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में महिला पुलिस कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एसीबी के मुताबिक पुलिस नायक पद पर नेराल पुलिस थाने में तैनात रेखा सचिन मोहिते सालुंके (32) ने पुलिस में दर्ज एक प्राथमिकी में शिकायतकर्ता की मां, भाई और चाची की अग्रिम जमानत रद्द नहीं करने के एवज में रिश्वत की मांग की।

एसीबी द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक महिला पुलिस कर्मी पर आरोप है कि उसने कुल 40 हजार रुपये की मांग की जिसमें 15 हजार रुपये उसने स्वयं के लिए और बाकी रुपये सहायक पुलिस निरीक्षक अविनाश पाटिल के लिए मांगे।

विज्ञप्ति के मुताबिक मामले में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और एसीबी की ठाणे शाखा आगे की जांच करेगी।

भाषा धीरज नरेश

नरेश