महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री 25 जनवरी को पटरी पुल का करेंगे उद्घाटन

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री 25 जनवरी को पटरी पुल का करेंगे उद्घाटन

  •  
  • Publish Date - January 23, 2021 / 05:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

ठाणे (महाराष्ट्र), 23 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ठाणे जिले के कल्याण को डोंबिवली से जोड़ने वाले पटरी पुल का 25 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उद्घाटन करेंगे।

शिवसेना के कल्याण से सांसद श्रीकांत शिंदे ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘ 1914 में बने पुराने पटरी पुल की हालत अब जीर्ण-शीर्ण होने के कारण उससे खतरा था। नवम्बर 2018 में उसे गिरा दिया गया था। उसके पुन: निर्माण के कार्य में कई बाधाएं आईं लेकिन अब वह तैयार है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह लोगों के लिए एक बड़ी राहत होगी, खासकर कल्याण और डोंबिवली के निवासियों के लिए।’’

भाषा

निहारिका शोभना

शोभना