महाराष्ट्र : भायंदर में पांच निजी बसों में लगी आग

महाराष्ट्र : भायंदर में पांच निजी बसों में लगी आग

  •  
  • Publish Date - December 26, 2020 / 02:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

ठाणे, 26 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले स्थित भायंदर कस्बे में एक मैदान में खड़ी कम से कम पांच निजी बसों में शनिवार की सुबह आग लग गई।

भायंदर पुलिस थाने के प्रभारी ने बताया कि आग रेलवे स्टेशन के नजदीक मैदान में लगी जहां पर ये बसें खड़ी थीं।

अधिकारी ने बताया कि स्थानीय दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक बसें जलकर खाक हो चुकी थीं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना पिछले हफ्ते निजी बस के एक चालक द्वारा चार साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किए जाने की घटना की प्रतिक्रिया हो सकती है। बताया जाता है कि बलात्कार के बाद आरोपी ने बच्ची को एक बोरे में डाल कर वसई में फेंक दिया था।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटनावश आग लगने की घटना मान कर मामला दर्ज किया है और इसकी जांच कर रही है।

भाषा धीरज मनीषा

मनीषा