महाराष्ट्र : जालना के जिलाधिकारी ने कोविड-19 मुआवजा संबंधी संदेशों को फर्जी करार दिया

महाराष्ट्र : जालना के जिलाधिकारी ने कोविड-19 मुआवजा संबंधी संदेशों को फर्जी करार दिया

  •  
  • Publish Date - September 13, 2020 / 03:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

जालना, 13 सितंबर (भाषा) जालना के जिलाधिकारी रविंद्र बिनवडे ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार कोविड-19 मरीजों को 1.5 लाख रुपये का काई मुआवजा नहीं दे रही है और इस संबंध में सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे सभी संदेश फर्जी हैं और इन पर कतई भरोसा नहीं करें।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के तहत नि:शुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध करा रही है।

अधिकारी ने उन अफवाहों का भी खंडन किया, जिनमें जिले में दोबारा पूर्ण लॉकडाउन लगाए जाने की बात कही जा रही है।

जालना में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 179 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 6,516 तक पहुंच गई।

भाषा शफीक वैभव

वैभव