महाराष्ट्र: सांगली में कोविड-19 के एक मरीज ने की आत्महत्या

महाराष्ट्र: सांगली में कोविड-19 के एक मरीज ने की आत्महत्या

  •  
  • Publish Date - September 28, 2020 / 11:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

पुणे, 28 सितम्बर (भाषा) महाराष्ट्र के सांगली जिले में कोविड-19 के 56 वर्षीय एक मरीज ने कथित तौर पर अपना गला काटकर आत्महत्या कर ली।

महात्मा गांधी चौक पुलिस थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार रात यहां से 240 किलोमीटर दूर मिराज स्थित एक कोविड केन्द्र की है।

उन्होंने कहा, ‘‘ मरीज ने अपने बेटे को फोन कर परिवार का ध्यान रखने को कहा और फिर चाकू से अपना गला काट लिया। डॉक्टरों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन उसने दम तोड़ दिया। यह पूरी घटना कोविड केन्द्र में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई है।’’

उन्होंने बताया कि मौके से कोई पत्र (सुसाइड नोट) बरामद नहीं हुआ है और मामले की जांच जारी है।

भाषा निहारिका उमा

उमा