महाराष्ट्र: चंद्रपुर टाइगर रिजर्व में एक अक्टूबर से शुरू हो जाएंगी सफारी
महाराष्ट्र: चंद्रपुर टाइगर रिजर्व में एक अक्टूबर से शुरू हो जाएंगी सफारी
चंद्रपुर, 16 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में स्थित तडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व (टीएटीआर) में एक अक्टूबर से सफारी शुरू हो जाएंगी। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
मार्च में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से फैलने के बाद टाइगर रिजर्व में सफारी पर रोक लगा दी गई थी।
टाइगर रिजर्व के मुख्य संरक्षक तथा फील्ड निदेशक डॉक्टर जितेन्द्र रामगांवकर ने एक विज्ञप्ति में कहा कि राज्य सरकार और राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के दिशा-निर्देशों के अनुसार सफारी शुरू की जाएंगी।
भाषा जोहेब दिलीप
दिलीप

Facebook



