महाराष्ट्र: बारिश के कारण पंढरपुर में दीवार गिरने से छह की मौत

महाराष्ट्र: बारिश के कारण पंढरपुर में दीवार गिरने से छह की मौत

  •  
  • Publish Date - October 14, 2020 / 03:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

पुणे, 14 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के पंढरपुर में भारी बारिश के कारण चंद्रभागा नदी के तट पर बुधवार को एक दीवार गिर गई जिससे छह लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने कहा कि घटना शहर के कुम्भरघाट के पास अपराह्न ढाई बजे हुई।

सोलापुर के पुलिस अधीक्षक तेजस्वी सतपुते ने कहा, “मृतकों में एक ही परिवार के चार सदस्य शामिल हैं जिनका निवास दीवार के पास था। इसके अलावा मृतकों में दो अन्य लोग भी हैं जिन्होंने बारिश से बचने के लिए आश्रय लिया था।”

एसपी ने कहा कि सोलापुर (ग्रामीण) पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है।

भाषा यश उमा

उमा