महाराष्ट्र में व्यक्ति ने एफडीए अधिकारी बनकर दुकानदार को ठगा

महाराष्ट्र में व्यक्ति ने एफडीए अधिकारी बनकर दुकानदार को ठगा

  •  
  • Publish Date - June 14, 2021 / 02:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

मुंबई, 14 जून (भाषा) खुद को महाराष्ट्र खाद्य एवं औषधि प्रशासन का अधिकारी बताकर कथित तौर पर लोगों को ठगने वाले 27 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसकी महिला सहयोगी फरार है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि राहुल सराटे ने एफडीए अधिकारी के रूप में एक दवा दुकान को फोन किया और उसके मालिक को बताया कि सुरेखा पाटिल नाम की एक महिला ने शिकायत की थी कि उसे एक खाद्य वस्तु उसकी समाप्ति तिथि खत्म होने के बाद बेची गई।

अधिकारी ने बताया, ‘आरोपी ने दुकान के मालिक को पाटिल से बात करने के लिए कहा, जिसने कहा कि उसका बेटा उसके द्वारा बेचे गए खाद्य उत्पाद को खाने के बाद अस्पताल में भर्ती है। आरोपी ने उससे 18,300 रुपये की मांग की। 10,000 रुपये का भुगतान करने के बाद, दुकान मालिक ने कुछ गड़बड़ पायी, और जल्द ही उसे पता चला कि इसी क्षेत्र की एक दवा दुकान के मालिक के साथ भी ऐसा ही हुआ था। ”

कोलाबा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जब उसने पुलिस से संपर्क किया तो सराटे के खिलाफ जांच शुरू हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि पाटिल को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

भाषा कृष्ण नरेश

नरेश