मोबाइल चोर होने के संदेह में व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, छह गिरफ्तार

मोबाइल चोर होने के संदेह में व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, छह गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 27, 2020 / 11:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

मुंबई, 27 दिसंबर (भाषा) मुंबई के सांता क्रूज इलाके में एक व्यक्ति को मोबाइल चोर होने के शक में पीट-पीटकर मार डालने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

सांता क्रूज थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान शहज़ाद खान के तौर पर हुई है। वह शुक्रवार तड़के एक बाग में घुसा था और आस-पास रहने वाले छह लोगों ने उसे यह समझकर पकड़ लिया कि वह मोबाइल चोर है और उसपर हमला कर दिया।

अधिकारी ने बताया, ‘ उन्होंने खान को खंभे से बांध दिया तथा रस्सी और बांस के डंडों से उसे पीटा। वह एक ऑटो रिक्शा में बेहोश हो गया और राहगीर उसे अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सभी छह आरोपियों को रविवार को पकड़ लिया गया।’

भाषा

नोमान दिलीप

दिलीप