मैनेजमेंट और एनआरआई कोटा नहीं आएंगे काम, नीट से ही होंगे मेडिकल सीट्स में दाखिले

मैनेजमेंट और एनआरआई कोटा नहीं आएंगे काम, नीट से ही होंगे मेडिकल सीट्स में दाखिले

  •  
  • Publish Date - September 20, 2019 / 10:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

जबलपुर। अब न तो मैनेजमेंट कोटा होगा और न ही एनआरआई कोटा जो भी मेडिकल सीटस् पर दाखिले किए जाऐंगे वो सिर्फ नीट के आधार पर होंगे। ये कहना है प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा और आयुष मंत्री विजय लक्ष्मी साधो का। दो दिवसीय जबलपुर दौरे पर पहुंची चिकित्सा शिक्षा मंत्री साधो के मुताबिक जब से प्रदेश की सत्ता बदली है, तब से सिस्टम में सुधार होने लगा है।

पढ़ें- हनी ट्रैप केस, हाई प्रोफाइल लोगों के अश्लील वीडियो बनाकर करती थी ब्…

साधो ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी आयुष और चिकित्सा शिक्षा के लिए जरा भी गंभीर नहीं थी। यहीं वजह है कि आयुष के गवर्निंग बॉडी की मीटिंग 17 सालों से हुई ही नहीं थी।

पढ़ें- VYAPAM की संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले अभ्य…

इसके अलावा चिकित्सा शिक्षा विभाग की गवर्निंग बॉडी की मीटिंग भी 2011 के बाद 2018 में ली गई थी। वहीं हनीट्रेप मामले में चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने हो रहे खुलासों को निंदनीय बताया। साथ ही कहा कि जो भी दोषी होगा उसे सजा जरूर मिलेगी।

पढ़ें- हनी ट्रैप गिरोह की सरगना श्वेता जैन के पास से मिली मर्सिडीज और ऑडी कार, ब्लैकमेल की रकम से खरीदी …

मर्सिडीज, ऑडी मेंटेन करती है हनी ट्रैप की सरगना श्वेता जैन