नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ने से डूब गए कई क्षेत्र

नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ने से डूब गए कई क्षेत्र

नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ने से डूब गए कई क्षेत्र
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: May 28, 2017 11:54 am IST

 

रायसेन में नर्मदा नदी के किनारे बसे निचले क्षेत्र नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ने से डूब गए है…..जिससे नर्मदा के घाटों पर लगी दुकानों में पानी भर गया है….दरअसल अचानक जबलपुर के बरगी डैम से पानी छोड़ दिया गया…जिससे जिले के उदयपुरा और बरेली तहसील के दर्जनों गांवों के घाट पानी से डूब गए है….वहीं नर्मदा के तटों पर लगी कई दुकानें भी जलमग्न हो गई है….रात को 2 बजे अचानक पानी छोड़ने से दुकानों में सो रहे डूबने लगे…जो किसी तरह अपनी जान बचा पाए….वहीं दुकानदारों का सारा सामान भी पानी में बह गया है…जिससे उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या पैदा हो गई है….वहीं तहसीलदार मामले में कोई जानकारी नहीं होने की बात कह रहे है….। 

 

 ⁠


लेखक के बारे में