गोरखपुर में नकाबपोश बदमाशों ने दो लाख रुपये लूटे

गोरखपुर में नकाबपोश बदमाशों ने दो लाख रुपये लूटे

  •  
  • Publish Date - May 31, 2021 / 01:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), 31 मई (भाषा) गोरखपुर जिले के गुलरिहा थाना क्षेत्र के एक जन सेवा केंद्र के संचालक को सोमवार को पांच नकाबपोश बदमाशों ने हथियार दिखाकर दो लाख रुपये लूट लिये और फरार हो गये।

पुलिस ने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब जंगल माघी निवासी कय्यूम अली अपने कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर बैठे थे। अचानक दो बाइक पर सवार पांच नकाबपोश वहां पहुंचे और सेंटर में घुस गये। कय्यूम अली ने सोचा कि वे ग्राहक हैं लेकिन बाद में जब उन्होंने पिस्तौल निकाली तो वह डर गया और अपराधी बंदूक की जोर पर केंद्र से दो लाख रुपये लूट लिए।

अली ने कहा कि विरोध करने पर बदमाशों ने उसे पीटा भी।

घटना की सूचना मिलने के बाद अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर क्षेत्र अखिल कुमार अन्‍य अधिकारियों व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया कि पांच बदमाशों ने सीएससी में प्रवेश किया और दो लाख रुपये लूट लिये। उन्होंने कहा कि पुलिस इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

भाषा सं आनन्द अर्पणा

अर्पणा