चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई अस्पताल में 10 मरीजों की मौत, सिर्फ सवाल खड़ा करना आता है कांग्रेस को

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई अस्पताल में 10 मरीजों की मौत, सिर्फ सवाल खड़ा करना आता है कांग्रेस को

  •  
  • Publish Date - April 20, 2021 / 06:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि पीपुल्स अस्पताल में 10 मरीजों की मौत के मामले में अस्पताल प्रबंधन ने पहले ही स्पष्टीकरण दे दिया है, कि किसी भी मरीज की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई। हम भी इस पूरे मामले की जांच कराएंगे। 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के वैक्सीनेशन पर कहा कि यह पीएम की मेहनत का परिणाम है कि हम सफलता के साथ टीकाकरण अभियान चला रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः पीपुल्स अस्पताल में 10 लोगों की मौतः कमलनाथ ने कहा- नींद में सोई यह सरकार आखिर कब और कैसे जागेगी?

वहीं राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए बोले विश्वास सारंग ने कहा कि वो तो शुरू से ही सवाल खड़े रहे थे, उन्हें सवाल खड़ा करना ही आता है, हम सब मिलकर व्यवस्था बना रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः राजधानी में शादी को लेकर नहीं मिलेगी अनुमति, कलेक्ट…

बता दें कि भोपाल के पीपुल्स अस्पताल में 10 मरीजों की मौत हो गई है, देर रात कोविड वार्ड में मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है, परिजनों ने कहा कि ऑक्सीजन लेवल कम होने से मौत हुईं हैं, जबकि अस्पताल ने आक्सीजन की कमी से इंकार किया है।