मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन का सरकार को अल्टीमेटम, रात 9 बजे तक सीएम से नही हुई मुलाकात तो देगें सामूहिक इस्तीफा

मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन का सरकार को अल्टीमेटम, रात 9 बजे तक सीएम से नही हुई मुलाकात तो देगें सामूहिक इस्तीफा

  •  
  • Publish Date - September 17, 2019 / 02:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि आज रात 9 बजे तक सीएम से मुलाकात नहीं हुई तो तुरंत सामूहिक इस्तीफा सौंप देंगे। इसके साथ ही जूड़ा ने भी मांग पूरी नहीं होने पर काम बंद करने की चेतावनी दी है।

read more: सिंधिया की सीएम से मुलाकात, कहा बारिश बाद दोबारा होगा सर्वे, सभी किसानों को मिलगा मुआवजा, पीसीसी चीफ की देरी पर कही ये बात

बता दें कि अपनी मांगों को लेकर आज गांधी मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर्स की रैली निकाली जानी थी लेकिन पुलिस ने डॉक्टर्स को मेडिकल कॉलेज से बाहर ही नहीं निकलने दिया। इसे लेकर डॉक्टर काफी नाराज हैं और वे मुख्यमंत्री कमल नाथ से मिलने की मांग की है।

read more: कश्‍मीर का हाल बयान करते हुए रो पड़े पूर्व MLA, कहा- धीरे-धीरे मौत की तरफ बढ़ रहे हैं कश्‍मीरी

गौरतलब है कि पांच दिन पहले सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए प्रदेश के 13 मेडिकल कॉलेज के लगभग 33 सौ टीचर्स ने दो घंटे तक धरना-प्रदर्शन कर विरोध जाहिर किया था। दरअसल सरकार ने 7 दिनों में मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया था, लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी शिक्षकों की मांगें पूरी नहीं की गई हैं। एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि सातवें वेतनमान और समयमान वेतनमान की मुख्य मांगों सहित कुल 13 मांगें मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने की हैं।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/36wJ917XM1E” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>