सिंधिया की सीएम से मुलाकात, कहा बारिश बाद दोबारा होगा सर्वे, सभी किसानों को मिलगा मुआवजा, पीसीसी चीफ की देरी पर कही ये बात | Scindia met CM, said survey will be repeated after rain, all farmers will get compensation,

सिंधिया की सीएम से मुलाकात, कहा बारिश बाद दोबारा होगा सर्वे, सभी किसानों को मिलगा मुआवजा, पीसीसी चीफ की देरी पर कही ये बात

सिंधिया की सीएम से मुलाकात, कहा बारिश बाद दोबारा होगा सर्वे, सभी किसानों को मिलगा मुआवजा, पीसीसी चीफ की देरी पर कही ये बात

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : September 17, 2019/1:20 pm IST

भोपाल। सीएम कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच चल रही मुलाकात खत्म हो गई है। मुलाकात के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीसीसी चीफ की देरी पर किए गए सवाल के जवाब में कहा कि यह प्रश्न कांग्रेस को पूछो कि देरी क्यों हो रही है। सिंधिया ने कहा कि मेरा रूख दिसंबर में देख चुके हैं, मेरा काम सेवाभाव है।

read more : संविदा कर्मचारियों को मुख्यमंत्री की बड़ी सौगात, अब नियमित कर्मचारियों के बराबर मिलेगा वेतन

इसके साथ ही ज्योतिरादित्य ​सिंधिया ने कहा कि सीएम ने बारिश थमने के बाद दोबारा सर्वे कराने को कहा है, बारिश रुकते ही पूरे प्रदेश में दोबारा सर्वे होगा। राहत राशि सभी किसानों को दी जाएगी। इसके साथ ही सिंधिया ने पीसीसी चीफ को लेकर कहा था कि मैं यहां राजनीत करने या राजनीति की बात करने नहीं आया हूँ, जो मेरे हाथ मे नहीं है उस पर मैं क्या जवाब दूं।

read more : दंतेवाड़ा उप चुनाव में अनियमितता का आरोप, शिकायत करने निर्वाचन आयोग पहुंचे भाजपा प्रतिनिधि मंडल के सदस्य

बता दें कि इसके पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया सीएम हाउस पहुंचे। इस दौरान उन्होने कहा कि एमपी में बाढ़ के हालातों का जायजा लिया है, ग्वालियर, चम्बल, मन्दसौर, नीमच में हालात चिंताजनक हैं, किसान परेशान है, फसल बर्बाद हुई है अतिवृष्टि से भी नुकसान हुआ है। उन्होने कहा ​है कि मैने राजस्व मंत्री और प्रभारी मंत्री को कहा है कि दोबारा सर्वे किया जाए। सिंधिया ने कहा कि जो कलेक्टर रिपोर्ट भेजे उसे मंजूर कर मुआवजा देना चाहिए।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/crMsL46yfrI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers