मथुरा में मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने के पीछे मानसिक विक्षिप्त महिला का हाथ हो सकता है: पुलिस

मथुरा में मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने के पीछे मानसिक विक्षिप्त महिला का हाथ हो सकता है: पुलिस

  •  
  • Publish Date - December 17, 2020 / 02:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

मथुरा, 17 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में बुधवार को वृन्दावन थाना कोतवाली अंतर्गत कुछ क्षतिग्रस्त मूर्तियां मिलने के बाद तनाव पैदा हो गया। लेकिन प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने पाया कि मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने के पीछे कथित तौर पर एक मानसिक विक्षिप्त महिला का हाथ हो सकता है।

वृन्दावन कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर अनुज कुमार सिंह ने बताया कि, बिहारेश्वर मंदिर के सेवायत अनिल कुमार गौतम बुधवार की दोपहर वृन्दावन की परिक्रमा देने चले गए थे और शाम को जब वापस आए तब शिवलिंग के पास स्थापित गणेश, पार्वती, कार्तिकेय और नंदी की मूर्तियां उन्हें गायब मिलीं। उन्होंने बताया कि, मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से पता चला कि एक महिला अपने आप से बड़बड़ाते हुए वहां कई बार आती-जाती दिखाई दी और फिर वही महिला दो बार कूड़े के ढेर की ओर जाती हुई दिखी है।

थाना प्रभारी का कहना है जिस प्रकार महिला बाजार में आते-जाते समय अपने आप से बात करते हुए (बड़बड़ाते) हुए नजर आ रही है, ऐसा लगता है कि वह किसी मानसिक विकार से ग्रस्त है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

भाषा सं

देवेंद्र

देवेंद्र