Metro Trial: इंदौर में दौड़ने को तैयार मैट्रो, बारिश के बीच हुआ सेफ्टी रन, जाने कब होगा ट्रायल रन

  •  
  • Publish Date - September 9, 2023 / 09:39 PM IST,
    Updated On - September 9, 2023 / 09:39 PM IST

Metro Trial: इंदौर में शनिवार को मेट्रो ट्रेन का सेफ्टी ट्रायल रन लिया गया, जिस वक्त ट्रायल लिया गया उस वक्त बारिश हो रही थी। ये ट्रायल मप्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. (MPMRCL) के एमडी मनीष सिंह की मौजूदगी में लिया गया। गांधी नगर डिपो के इंस्पेक्शन बे लाइन (IBL) से मेट्रो धीमी गति से आगे बढ़ी। ट्रायल के दौरान ट्रेन का हॉर्न भी चेक किया गया।

Up Coming Movie: आ रहीं हैं बॉलीवुड की सबसे शानदार फिल्में, मचा देगी बॉक्स ऑफिस पर तहलका, देखें लिस्ट 

जानकारी के अनुसार 14 सितम्बर को मेट्रो का ट्रायल रन हो सकता है। हालांकि इसकी संभावना कम है, क्योंकि इस वक्त त्यौहार भी हैं फिर भी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने पुरी तैयारियां कर ली है। जानकारी के अनुसार अगर 14 सितम्बर को ट्रायल सफल हुआ तो ट्रायल रन की शुरुआत स्टेशन नं. 3 से की जाएगी।

Rape Cases in Chhattisgarh: ‘रेप’ पर सियासी रार..सूबे में सीधी तकरार! रेप पर सियासी तकरार का क्या है सियासी मकसद? 

इस सेफ्टी ट्रायल के दैरान मप्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. के एमडी मनीषसिंह गांधी नगर डिपो पहुंचे और पुरी तैयारियों का जायजा लिया। तैयारियों का जायजा लेने के बाद उनके सामने ट्रायल लिया गया। ट्रेन को आगे पीछे कर दोनों ओर से चेक किया गया। इसमें इलेक्ट्रिक, मैकेनिकल और सॉफ्टवेयर संबंधी बिंदुओं को जांचा गया। इसके बाद एमडी मनीषसिंह ने डिपो, एस्केलेटर, ट्रैक आदि का भी जायजा लिया। हैं, मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की कोशिश है कि जल्द से जल्द सेफ्टी ट्रायल रन पूरा कर लिया जाए। इसके बाद ट्रायल रन किया जाएगा।

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के रूप में किसे देखना चाहेंगे आप ? इस लिंक पर क्लिक करके दें अपना जवाब

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के रूप में किसे देखना चाहेंगे आप ? इस लिंक पर क्लिक करके दें अपना जवाब

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें