मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरिया जिले सहित पूरे कोरबा लोकसभा के निकाय चुनावों में किया जीत का दावा

मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरिया जिले सहित पूरे कोरबा लोकसभा के निकाय चुनावों में किया जीत का दावा

  •  
  • Publish Date - December 15, 2019 / 11:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

कोरिया। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रचार के लिये कुछ ही दिन बचे है । मौसम के बदलने के बाद भी राजनीतिक सरगर्मी बनी हुई है। कोरिया जिले के पांच नगरीय निकाय में भी चुनाव प्रचार चल रहा है । आज इन नगरीय निकाय में प्रचार करने प्रदेश के राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल भी पहुँचे और नुक्कड़ सभा करने के साथ ही वार्डो में भी पैदल चलकर कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने की बात मतदाताओं से कही।

ये भी पढ़ें —शहर संग्राम : पूर्व महापौर के चुनाव लड़ने से कांग्रेस-भाजपा में रोचक मुकाबला, इस बार भी महापौर के प्रबल दावेदार

राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल से प्रचार ने दौरान कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, यहां सांसद,विधायक कांग्रेस के हैं, इसलिए यहां अध्यक्ष और पार्षद भी कांग्रेस का बनाइए ऐसे में विकास कैसे नही होगा मुझे बताइए। मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने इस दौरान पूरे कोरबा लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशियों के जीतने का दावा किया। उन्होने कहा कि कोरबा नगर निगम और चिरमिरी नगर निगम सहित हर नगरीय निकाय में कांग्रेस जीतने वाली है।

ये भी पढ़ें — धान खरीदी केन्द्र प्रभारियों को नोटिस जारी, लापरवाही पर मांगा गया जवाब

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/I9anpF3nQUc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>