विधायक ने बैंक में लगाया ताला, जानिए क्या है माजरा

विधायक ने बैंक में लगाया ताला, जानिए क्या है माजरा

  •  
  • Publish Date - June 19, 2018 / 10:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

बलरामपुर। किसानों को धान का बोनस तो मिल गया है लेकिन उन्हें अपने पैसे निकालने के लिए भटकना पड़ रहा है। मामला रामानुजगंज का है जहां सहकारी बैंक में रोज किसानों की भीड़ लग रही है। किसान 15 दिन से भटक रहे हैं। ऐसे में आज किसानों के साथ मिलकर विधायक बृहस्पति सिंह ने सहकारी बैंक में तालाबंदी कर दी। उन्होंन बैंक में ताला लगा दिया।

बता दें कि रामानुजगंज स्थित सहकारी बैंक में रोज किसान पैसे निकालने पहुंच रहे हैं। लेकिन पैसे खत्म हो जा रहे हैं। खेती के मौसम के पहले किसानों को खाद-बीज और संसाधन जुटाने के लिए पैसों की जरुरत होती है। लेकिन जरूरत के बावजूद समय से पैसे न मिलने से किसान परेशान हैं।

यह भी पढ़ें : रियल हीरो को सलाम, टॉवेल निकालकर ट्रैक पर लगाई दौड़ और बचाई हजारों जानें, जानिए पूरी बात

जानकारी के मुताबिक रामानुजगंज चेस्ट की क्षमता रोजाना 50 लाख के भुगतान की है। जबकि किसानों को बांटने के लिए रोज करीब डेढ़ करोड़ रुपए की जरुरत है। ऐसे में बैंक पहुंचे किसा रात रामानुजगंज में ही गुजार कर सुबह से ही लाइन लगाने मजबूर हैं।

वेब डेस्क, IBC24