Gariaband News
Gariaband News राजिम : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले के राजिम इलाके से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। गोबरा नवापारा में एक बेटे ने अपने पिता की धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर उनकी हत्या कर दी। घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बेटा अपने पिता की शराब पीने की लत से परेशान रहता था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।
Gariaband News मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला गोबरा नवापारा का है। नवापारा निवासी राहुल साहू अपने पिता संतोष साहू की शराब पीने की बुरी लत से परेशान रहता था। बेटा अपनी मां के साथ अपने पिता से अलग रहता था, मृतक पिता हमेशा अपने बेटे को शराब पीने के लिए पैसे की मांग करता था। घटना के दिन पिता ने अपने बेटे से शराब पीने के लिए पैसा मांगा, बेटे ने जब पैसे नहीं दिए तो गुस्से में मृतक ने अपने बेटे की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी, जिसके कारण बाप और बेटे दोनों में विवाद हो गया।
Gariaband News देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे ने पास में रखे हंसिया से अपने पिता के ऊपर ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। ज़ख्मी संतोष साहू को इलाज के लिए रायपुर मेकाहारा लाया गया, लेकिन उनके इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही गोबरा नवापारा पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।