लाईफ इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर 10 करोड़ से अधिक की ठगी, अंतर्राज्यीय गैंग के 3 आरोपी गिरफ्तार, सैकड़ों लोगों को बना चुके शिकार

लाईफ इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर 10 करोड़ से अधिक की ठगी, अंतर्राज्यीय गैंग के 3 आरोपी गिरफ्तार, सैकड़ों लोगों को बना चुके शिकार

  •  
  • Publish Date - September 16, 2020 / 06:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

रायपुर। मैक्स लाईफ इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम से देश भर में अब तक 10 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर चुके अंतर्राज्यीय गैंग के तीन आरोपियों को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर पुलिस रायपुर लाई है। गिरफ्तार आरोपी मैक्स सर्विस इंश्योरेंस पॉलिसी, मैक्स डी टू डी सर्विस इंश्योरेंस पॉलिसी तथा अन्य इंश्योसेंस कंपनियों के पॉलिसी अपग्रेड करने के नाम पर ठगी करते थे।

ये भी पढ़ें:IPS अधिकारी बनकर नामी होटल में मजे कर रहा था शातिर बदमाश, बिल नहीं पटाने पर पुलिस को दी गई सूचना …

पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि पिछले दिनों खमतराई थाना के रावांभाठा इलाके में रहने वाले शिक्षित किसान युवक तिलक राम साहू को अपने लुभावनी स्कीम के झांसे में लेकर अलग-अलग किश्तों में नौ लाख अट्ठाईस हजार दो सौ सोलह रुपये अपने खाते में जमा करवा लिये। जब पीड़ित युवक को लगा कि उसके साथ ठगी हो गई तो उसने इसकी शिकायत खमतराई थाने में की जिसके बाद एक टीम पतासाजी करते हुए दिल्ली से लगे उत्तर प्रदेश के लोनी पहुंची जहां आरोपियों के द्वारा एक हाईटेक कॉल सेंटर बनाकर पूरे देश में ठगी की जा रही थी।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में आज 23 कोरोना मरीजों की मौत, 3189 नए संक्रमित आए सामने…

गिरफ्तार आरोपी इतने शातिर हैं कि स्वयं की पहचान छिपाने के लिए आरोपी बीमा पॉलिसी धारकों से कोरियर से चेक के माध्यम से ठगी की रकम मंगाते थे। आरोपियों के पास मिले जी.एस.टी.नंबर औऱ मोबाईल नंबर तथा पता पूर्ण रूप से फर्जी मिले, साथ ही आरोपी ठगी करने हेतु किसी भी मोबाईल नंबर का एक ही बार यूज कर फेंक देते थे। इतना ही नहीं आरोपी बहुत ही शातिराना तरीके से बीमा पॉलिसी धारकों को उनकी संपूर्ण जानकारी बताकर अपने झांसे में लेते थे।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले 11 लाख के पार, 474 लोगों की मौत

आरोपियों ने छत्तीसगढ़ के बेमेतरा, राजनांदगांव एवं बालोद के लोगों से भी ठगी की बात स्वीकार की है। पुलिस को आरोपियों के पास से देश के कई पॉलिसी धारकों के डिटेल मिले हैं जिसके आधार पर पुलिस ये डिटेल देने वाले लोगों की तलाश में जुटी है औऱ जल्द गिरफ्तार करने की बात कर रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों मोह0 असलम, मोह0 इलयास और धीरज कुमार के कब्जे से 14 मोबाइल, अलग-अलग बैंकों के 15 नग ए.टी.एम. कार्ड, कम्प्यूटर मॉनिटर, कम्प्यूटर प्रिंटर, डेबिड कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड, चेक बुक एवं मैक्स सर्विस पॉलिसी, मैक्स डी टू डी सर्विस पॉलिसी तथा अन्य इंश्योरेंस पॉलिसी का डाटा जब्त किया है।