नक्सलियों पर नकेल कसने जवानों को बांटी गई मोटर सायकल

नक्सलियों पर नकेल कसने जवानों को बांटी गई मोटर सायकल

  •  
  • Publish Date - October 6, 2018 / 07:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

बीजापुर।  जिला पुलिस ने नक्सलीयों पर नकेल कसने के लिए एक और नया कदम अपनाया है। अब जवान जमीन और हवा के साथ दो पहीया वाहन से भी करेंगे नक्सली ऑपरेशन बस्तर आईजी ,डीआईजी और एसपी ने विधीवत पुजा अर्चना कर 39 मोटर सायकल  जवानों को दिया।

ये भी पढ़ें –महासमुंद में ASP स्तर के पुलिस अफसरों के तबादले, देखिए लिस्ट

दरअसल बीजापुर जिले में विधान सभा चुनाव को लेकर नक्सल ऑपरेशन  में तेजी  लाने के लिए 39 थाना प्रभारियों  को मोटर साईकिल वितरण किया गया। बस्तर आईजी ने बताया की विशेष  केन्द्रीय सहायता के मद से 39 मोटर सायकल  ख़रीदा  गया मोटर सायकल की कमी के कारण ऑपरेशन में परेशानी आती थी। परेशानियों  को दुर करते हुए  जमीनी गस्त  तथा हवाई सर्च के साथ अब जवान मोटर साईकिल से भी नक्सल गतिविधीयों पर नजर रख सकेंगे। 

वेब डेस्क IBC24