मप्र बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह रायपुर में, सौदान-धरम से मिले

मप्र बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह रायपुर में, सौदान-धरम से मिले

  •  
  • Publish Date - April 29, 2018 / 10:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

रायपुर। मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं। उनके साथ मध्यप्रदेश बीजेपी के संग़ठन महामंत्री सुहास भगत एवं सह संगठन महामंत्री अतुल राय भी रायपुर आएं हैं। यहां पहुंचने पर प्रदेश बीजेपी के नेताओं ने उनका स्वागत किया। 

ये भी पढ़ें- आरक्षकों के सीने पर एससी-एसटी! मेडिकल जांच के दौरान का वाकया 

मध्यप्रदेश बीजेपी का अध्यक्ष बनने के बाद राकेश सिंह पहली बार छत्तीसगढ़ आएं हैं। यहां पार्टी कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में राष्ट्रीय सह संग़ठन महामंत्री सौदान सिंह तथा प्रदेशाध्यक्ष धरम लाल कौशिक ने उनसे मुलाकात की। राकेश सिंह यहां शादी कार्यक्रम में शिरकत करने आएं है। उल्लेखनीय है कि राकेश सिंह का छत्तीसगढ़ का दुर्ग में ससुराल है। पिछले दिनों वे जब अध्यक्ष बने थे, तो यहां भी खुशियां मनाई गई थी।

वेब डेस्क, IBC24