एमपी बोर्ड 10वीं के नतीजे, टॉप टेन में 360 छात्रों ने बनाई जगह, 1444 स्टूडेंट्स के परिणाम बाद में जारी होंगे

एमपी बोर्ड 10वीं के नतीजे, टॉप टेन में 360 छात्रों ने बनाई जगह, 1444 स्टूडेंट्स के परिणाम बाद में जारी होंगे

  •  
  • Publish Date - July 4, 2020 / 07:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

भोपाल। एमपी बोर्ड ने 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस बार दसवी का रिजल्ट 62.84% रहा है। टॉप टेन में 360 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है। पिछले साल टॉप टेन में आए थे 144 स्टूडेंट्स

पढ़ें- 10वीं में अभिनव शर्मा ने किया टॉप, 62.84% रहा एमपी बोर्ड दसवीं का रिजल्ट.. देखिए नतीजे

रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी मारी है। 65.87% छात्राएं पास हुईं, है। वहीं 60.09 छात्र पास हुए हैं। 1444 छात्रों के परीक्षा परिणाम रूके हुए हैं। नम्बर्स में गफलत होने से परिणाम रोके गए हैं। ऐसे छात्रों के परिणाम बाद में जारी होंगे।

पढ़ें- एमपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट जारी, ऐसे देख सकते हैं न…

नीचें लिंक पर देखें रिजल्ट

StateMP2020 (1) by Abhishek Mishra on Scribd