पुणे, 4 जुलाई (भाषा) पुणे के हडपसर में कोविड-19 महामारी के चलते महाराष्ट्र सिविल सेवा परीक्षा का अंतिम साक्षात्कार नहीं होने के चलते कथित रूप से तनाव में आए 24 वर्षीय एमपीएससी अभ्यर्थी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पढ़ें- ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’.. ने कई लोगों की जिंदगी…
हडपसर थाने के एक अधिकारी ने कहा कि सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा धारक स्वप्निल लोनकर ने 2019 महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षाएं पास कर ली थीं और वह अंतिम साक्षात्कार की प्रतीक्षा कर रहा था। उसने 2020 प्रारंभिक परीक्षा भी पास कर ली थी।
पढ़ें- ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’.. ने कई लोगों की जिंदगी…
वरिष्ठ निरीक्षक बालकृष्ण कदम ने कहा, ”उसने 30 जून को अपने घर में फांसी लगा ली। उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा जिसमें कहा गया है कि साक्षात्कार नहीं होने के कारण नकारात्मकता की भावना पैदा हो रही है और उसके आयु सीमा पार करने का जोखिम है।
पढ़ें- ‘चोर की दाढ़ी..’ के बाद राहुल का दूसरा ट्वीट.. JPC जांच को लेकर मोद…
उसने यह भी कहा कि वह निराश था। उसके परिवार को उससे बहुत उम्मीदें थीं।”