मुंबई कांग्रेस ने कोविड-19 टीके की कथित कमी के खिलाफ प्रदर्शन किया

मुंबई कांग्रेस ने कोविड-19 टीके की कथित कमी के खिलाफ प्रदर्शन किया

मुंबई कांग्रेस ने कोविड-19 टीके की कथित कमी के खिलाफ प्रदर्शन किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: May 29, 2021 4:22 pm IST

मुंबई, 29 मई (भाषा) कांग्रेस की मुंबई इकाई ने कोविड-19 टीकों की कथित कमी के खिलाफ शनिवार को प्रदर्शन किया और दावा किया कि यह केन्द्र सरकार द्वारा खुराकों का निर्यात करने का नतीजा है।

महानगर के दक्षिणी हिस्से में महालक्ष्मी मंदिर के पास प्रदर्शन स्थल पर मुंबई कांग्रेस के प्रमुख भाई जगताप ने कहा कि दुनियाभर के देश अपने नागरिकों का मुफ्त में टीकाकरण कर रहे हैं जबकि भारत में लोगों को टीकों के लिए भुगतान करना पड़ रहा है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत सबसे बड़ा टीका निर्माता है, लेकिन लोगों को खुराक की कमी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि इन खुराकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अन्य देशों में भेजा गया है।’’

 ⁠

भाषा देवेंद्र नीरज

नीरज


लेखक के बारे में