बिहार में अदालत में मुंशी की गोली मार कर हत्या

बिहार में अदालत में मुंशी की गोली मार कर हत्या

  •  
  • Publish Date - January 20, 2021 / 12:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

पटना, 20 जनवरी (भाषा) पटना जिले के नौबतपुर थाने के नगवा मोड़ के पास अपराधियों ने दानापुर के अदालत में जा रहे एक मुंशी की बुधवार की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस उपाधीक्षक मनीष कुमार सिन्हा ने घटना की पुष्टि की और कहा कि इस बात की आशंका है कि जमीनी विवाद को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है ।

सिन्हा ने बताया कि मृतक के परिजनों ने तीन ज्ञात और चार-पांच अज्ञात लोगों के बारे में बताया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है ।

उन्होंने कहा कि इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है । मामले की तहकीकात कर पुलिस द्वारा जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मृतक मुंशी की पहचान नौबतपुर के नारायणपुर निवासी बालेश्वर पाठक के रूप में हुई है। अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए।

भाषा अनवर रंजन

रंजन