करप्शन पर सरकार का कोई कंट्रोल नहीं है: ननकीराम कंवर

करप्शन पर सरकार का कोई कंट्रोल नहीं है: ननकीराम कंवर

  •  
  • Publish Date - July 27, 2017 / 06:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के बयानों ने एक बार फिर प्रदेश की सियासत गरमा दी है। अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावती तेवर दिखाते हुए ननकीराम ने कहा है  कि करप्शन में सरकार का कोई कंट्रोल ही नहीं है। उन्होंने CM रमन सिंह के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि कमीशनखोरी प्रशासन और अफसरों के लिए भी बंद होनी चाहिए। साथ ही रामपुर विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी जताते हुए कहा कि टिकट कटी, तो परिणाम भुगतने के लिए भी तैयार रहें। 

ये हैं ननकीराम कंवर, जिन्होंने एक बार फिर अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावती तेवर दिखाते हुए ये कहकर सनसनी फैला दी है कि करप्शन में सरकार का कोई कंट्रोल ही नहीं है।  ननकीराम कंवर ने कुछ महीने पहले रायगढ़ में हुई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में CM रमन सिंह के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि कमीशनखोरी प्रशासन और अफसरों के लिए भी बंद होनी चाहिए। 

यही नहीं, ननकीराम कंवर ने रामपुर विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी जताते हुए एक बार फिर सीधे-सीधे संगठन को चुनौती दे डाली. साथ ही उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दिए 65 सीटों के लक्ष्य पर भी निशाना साधते हुए कहा. कि 65 ही क्यों, 70 क्यों नहीं..? पहले भी कई बार सरकार में मंत्री रहते हुए भी ननकीराम कंवर इस तरह के बयान देकर पार्टी के लिए मुश्किल खड़ी करते रहे हैं। लेकिन इस बार भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी को लेकर उनका ये बयान उनकी ही पार्टी की सरकार को कटघरे में खड़ा करता है।