बौखलाए नक्सलियों ने पम्प हाउस और वाहनों को किया आग के हवाले

बौखलाए नक्सलियों ने पम्प हाउस और वाहनों को किया आग के हवाले

  •  
  • Publish Date - July 27, 2018 / 09:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

दंतेवाड़ा। नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में बीती रात नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है।साथ ही किरंदुल के मलगर में केम्पर वाहन को आग के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह वाहन पम्प हाउस में लगा था ।वही नक्सलियों ने पम्प हाउस को भी आग के हवाले कर दिया।

ये भी पढ़ें –नक्सल इलाकों में काम करने वाले ठेकेदारों की याचिका, हाईकोर्ट ने राज्य शासन से 4 हफ्ते में मांगा जवाब

बताया जा रहा है कि बीती रात 25 से 30 संख्या में हथियार बंद नक्सली वहाँ आये और केम्पर वाहन समेत पम्प हाउस को आग के हवाले कर दिया।केम्पर वाहन के चालक और कर्मचारियों को कुछ देर बंधक बनाकर रखा साथ ही उनका मोबाइल भी छीन लिया था।आगजनी के बाद सभी कर्मचारियों को समझाइस देकर छोड़ दिया।बता दे कि नक्सलियों के खिलाफ दंतेवाड़ा पुलिस को बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक करने सफलता हासिल हुई थी जिसके चलते नक्सली बौखलाए  हुए है।बीते2 दिनों में नक्सलियों ने कही रेल सम्पती को नुकसान पहुचाया है तो वही आगजनी भी की है ।

वेब डेस्क IBC24