मोदी के दौरे से पहले माओवादियों की दहशत फैलाने की कोशिश, फूंका ट्रक, बस में तोड़फोड़

मोदी के दौरे से पहले माओवादियों की दहशत फैलाने की कोशिश, फूंका ट्रक, बस में तोड़फोड़

  •  
  • Publish Date - April 12, 2018 / 01:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

जगदलपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 14 अप्रैल के दौरे से पहले माओवादी बस्तर में दहशत फैलाने में लगे हैं। इसी कड़ी में नक्सलियों ने बस्तर के झीरम घाटी में एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया और एक यात्री बस में तोडफ़ोड़ की है। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया है। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार सुबह नक्सलियों ने झीरम घाटी में एक ट्रक में आग लगा दी और यात्री में तोड़फोड़ की है। यात्री और चालक सुरक्षित बताए जा रहे है। वारदात के बाद दरभा थाना पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।

 ये भी पढ़ें- हेमचंद यादव के नाम पर होगा दुर्ग विवि, सीएम ने की घोषणा

पीएम के दौरे का विरोध करते हुए नक्सली एक के बाद एक बस्तर संभाग के अलग-अलग जगहों में घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इस महीने की 9 तारीख को नक्सलियों ने बीजापुर के नैमेड़-कुटरु मार्ग पर कुएंनार के करीब सुरक्षा गश्त के लिए जांगला जा रहे डीआरजी जवानों की बस को उड़ा दिया। जिसमें दो शहीद हो गए व सात जवान घायल हो गए थे। हादसे में बस ड्राइवर लखन गावड़े व एसआई आनंद राव की मौके पर मौत हो गई। इसी दिन बस में विस्फोट करने से पहले जिला मुख्यालय से 6-7 किमी दूर महादेव घाट में एक के बाद एक 4 सीरियल ब्लास्ट करके रोड ओपनिंग पार्टी पर फायरिंग की थी।

वेब डेस्क, IBC24