रायपुर।नक्सली हमले में बस्तर के बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की मौत के साथ 4 जवानों के शहीद होने से पूरे प्रदेश में सनसनी फ़ैल गई है। जिसके बाद धरसींवा के दोंदे में चल रही चुनावी सभा को स्थगित करते हुए सीएम भूपेश बघेल मुख्यमंत्री निवास में उच्च स्तरीय बैठक ले रहे हैं। इस बैठक में डीजी नक्सल ऑपरेशन के साथ साथ सुरक्षा से जुड़े सभी बड़े अधिकारी शामिल हुए हैं। ज्ञात हो कि इस बैठक में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रूचिर गर्ग ,मुख्य सचिव सुनील कुजूर,मीडिया सलाहकार विनोद वर्मा,प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी विधायक शिव डहरिया समेत कई उच्च अधिकारी मुख्यमंत्री निवास में चल रही उच्च स्तरीय बैठक में पहुंचे गए हैं।
ये भी पढ़ें –नक्सली हमले में बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की मौत, 4 जवान शहीद
बता दें कि नक्सलियों ने बीजेपी विधायक भीमा मंडावी के काफिले की गाड़ी को निशाना बनाया था। यह आईईडी ब्लास्ट कुआकोंडा के श्यामगिरी के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि जवान एक एंटी लैंडमाइन व्हीकल में सवार थे।घटना की पुष्टि डीआईजी नक्सल ऑपरेशन पी सुंदरराज ने की है। बताया जा रहा है कि भीमा मंडावी का काफिला शॉर्टकट रास्ता अपनाते हुए नकुलनार जा रहा था। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि वहां 7 फीट का गड्ढा हो गया। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पूर्व भी नक्सलियों ने गड़बड़ी करने की बहुत कोशिश की थी।