12 वी के छात्र को नक्सलियों ने किया अगवा

12 वी के छात्र को नक्सलियों ने किया अगवा

  •  
  • Publish Date - October 3, 2018 / 07:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

छत्तीसगढ़। सुकमा जिले के भेज्जी इलाके मे नक्सलियो ने 12 वी कक्षा मे पढ़ने वाले छात्र पोडियम मुकेश को मंगलवार की शाम को इंजरम से भेज्जी जाते वक़्त अगवा कर लिया है जिसका अब तक कोई सुराग़ नही मिला है। 

ये भी पढ़ें –अफसोस है की भाजपा वन मैन शो, टू मैन आर्मी बनकर रह गई- शत्रुघ्न सिन्हा

 

बताया जा रहा है कि  मंगलवार की शाम इंजरम से भेज्जी के बीच पीडीएस  का राशन भेजा गया था। इस दौरान  राशन से लदे  वाहनों को नक्सलियो द्वारा जलाने का प्रयास किया जा रहा था।  इस दौरान मोटरसाइकिल से भेज्जी जा रहे  छात्र को नक्सलियो ने रोक लिया और छात्र को मोटरसाइकिल समेत नक्सली जंगल मे ले गए जिसे अब तक नही छोड़ा गया है। वही अगवा छात्र की बहन ने नक्सलियो से मुकेश की रिहाई की अपिल की है। 

वेब डेस्क IBC24