अब मितानिन सहित 3 महिलाओं का नक्सलियों ने किया अपहरण.. उधर जवान राकेश्वर सिंह को राजधानी लाने की तैयारी

अब मितानिन सहित 3 महिलाओं का नक्सलियों ने किया अपहरण.. उधर जवान राकेश्वर सिंह को राजधानी लाने की तैयारी

  •  
  • Publish Date - April 9, 2021 / 05:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

बीजापुर, छत्तीसगढ़। नक्सलियों ने मितानिन मास्टर ट्रेनर सहित तीन महिलाओं का अपहरण कर लिया है। गुरुवार देर रात गंगालूर और कमकानार गांव से नक्सलियों ने तीनों का अपहरण किया है।

पढ़ें- CM शिवराज आज कैबिनेट की बैठक में कोरोना नियंत्रण की…

ऐसी खबर है कि नक्सलियों ने तीनों का हाथ बांधकर साथ ले गए हैं। एसपी बीजापुर कमलोचन कश्यप ने जानकारी दी है। 

पढ़ें- शवों के बीच हो रहा कोरोना मरीजों का उपचार, रायपुर के आयुर्वेद हॉस्पिटल का मामला, देखें वीडियो

उधर नक्सली कब्जे से रिहा राकेश्वर सिंह मनहास को रायपुर लाया जाएगा। सेना के हेलीकॉप्टर के जरिए जवान को रायपुर लाया जाएगा। रायपुर लाने के बाद जवान से अफसर पूछताछ करेंगे।

  1. पढ़ें- कोरोना का कोहराम, देश में एक दिन में करीब 1 लाख 32 .

बता दें गुरुवार को नक्सलियों ने जवान राकेश्वर सिंह को रिहा किया था।