जवानों का सामान लेकर जा रही गाड़ी में नक्सलियों ने की लूटपाट

जवानों का सामान लेकर जा रही गाड़ी में नक्सलियों ने की लूटपाट

जवानों का सामान लेकर जा रही गाड़ी में नक्सलियों ने की लूटपाट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: November 27, 2018 11:59 am IST

सुकमा। नक्सलियों ने तैनात जवानों का सामान लेकर जा रही गाड़ी में लूटपाट की है। पुसवाड़ा में तैनात जवानों के लिए सुकमा से उनके इस्तेमाल के सामान लेकर एक गाड़ी पुसवाड़ा जा रही थी। इसी दौरान नक्सलियों ने पोलमपल्ली के पास गाड़ी रोक कर सामान की लूटपाट की।

इससे पहले नक्सलियों ने बीजापुर में नक्सलियों ने जांगला इलाके के इन्गुम निवासी कांग्रेस कार्यकर्ता की नक्सलियों ने बेरहमी से हत्या कर दी है। मृतक का नाम दीपका परसा है। वह सरपंच का चचेरा भाई था। बताया जा रहा है कि रविवार को माओवादियों ने दीपक को घर से अगवा कर लिया, और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही शव बरामद करने एएसपी दिव्यांग पटेल ने जवानों को घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया है।

यह भी पढ़ें : यूपीएससी करेगा सेफ्टी ऑफिसर, डिप्टी डायरेक्टर समेत 60 पदों पर भर्ती 

 ⁠

बता दें कि राज्य में चुनाव से पहले माओवादियों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया था। नक्सलियों ने स्थानीय नेताओं को धमकी दी थी कि चुनाव का बहिष्कार करें औऱ मतदान करने भी ना जाएं। ऐसा नहीं करने पर इसका अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी।


लेखक के बारे में