एनसीबी ने मुंबई में बेकरी पर छापा मारकर मादक पदार्थ जब्त किये

Ads

एनसीबी ने मुंबई में बेकरी पर छापा मारकर मादक पदार्थ जब्त किये

  •  
  • Publish Date - June 13, 2021 / 12:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

मुंबई, 13 जून (भाषा) स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने उपनगरीय मलाड में एक बेकरी से मारिजुआना और 830 ग्राम ‘वीड केक’ जब्त कर इस संबंध में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

एनसीबी के अनुसार भारत में यह पहला मामला है, जब बेकिंग केक में ‘एडिबल वीड’ का इस्तेमाल किया गया है।

उन्होंने कहा कि शनिवार को बेकरी पर छापेमारी के दौरान 830 ग्राम वजन के ‘ब्राउनी वीड केक’, ‘एडिबल पॉट केक’ और ‘वीड पॉट ब्राउनी’ और 35 ग्राम मारिजुआना जब्त किया गया।

अधिकारी ने कहा कि एनसीबी ने बांद्रा से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मादक पदार्थ का संदिग्ध आपूर्तिकर्ता जगत चौरसिया भी शामिल है। उसके पास से 125 ग्राम मारिजुआना बरामद हुआ है।

भाषा

जोहेब दिलीप

दिलीप