न मुझे कोरोना है, न ईश्वर मुझे संक्रमित करेगा… गौमूत्र पर सांसद प्रज्ञा ठाकुर का बड़ा दावा

न मुझे कोरोना है, न ईश्वर मुझे संक्रमित करेगा... गौमूत्र पर सांसद प्रज्ञा ठाकुर का बड़ा दावा

  •  
  • Publish Date - May 18, 2021 / 06:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

भोपाल। अपने बयान को लेकर हमेशा विवादों में रहने वाली भाजपा सांसद एक बार फिर अपने बयानों से सुर्खियों में हैं। प्रज्ञा ठाकुर ने कहा है कि ‘न मुझे कोरोना है, न ईश्वर मुझे संक्रमित करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रतिदिन गोमूत्र अर्क का सेवन करती हूं, इसलिए मैं कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हुई और ना हाउंगी।’’

पढ़ें- 7th Pay Commission: इन पदों पर 67,700 रुपए प्रति मा…

सांसद के बयान पर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि प्रज्ञा के दावे को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को गंभीरता से लेना चाहिए और सरकार को गोमूत्र चिकित्सा पर मेडिकल कॉलेज में ‘गोमूत्र पीठ’ स्थापित करनी चाहिए। भोपाल के बैरागढ़ इलाके में रविवार शाम ऑक्सीजन सांद्रक जनता को समर्पित करने के बाद एक कार्यक्रम में प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, ‘‘देसी गाय के गोमूत्र का अर्क हम अगर लेते हैं तो उससे हमारे फेफड़ों का संक्रमण दूर होता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत तकलीफ में हूं, लेकिन प्रतिदिन गोमूत्र अर्क लेती हूं और इस कारण मुझे कोरोना के लिए कोई और औषधि नहीं लेनी पड़ रही है। ना ही मैं कोरोनाग्रस्त हूं, ना ही ईश्वर मुझे (संक्रमित) करेगा क्योंकि मैं उस औषधि (गोमूत्र अर्क) का उपयोग कर रही हूं।’’

पढ़ें- टीकाकरण में माथापच्ची: आज फिर वैक्सीनेशन सेंटर के ब…

प्रज्ञा के इस बयान पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने तंज कसा, ‘‘समय-समय पर भाजपा की वैज्ञानिक बुद्धि संपन्न नेत्रियां देश को वैकल्पिक तरीकों से कोरोना का इलाज सुझाती रहती हैं। इस संदर्भ में भोपाल से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का सुझाव सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए और प्रदेश के किसी मेडिकल कॉलेज में ‘गोमूत्र पीठ’ की स्थापना करना चाहिए।’’

पढ़ें- नारायणपुर : दो कर्मचारियों समेत 54 कैदी पाए गए कोरो…

उन्होंने कहा कि चूंकि प्रज्ञा भोपाल की सांसद हैं इसलिए भोपाल मेडिकल कॉलेज को यह दायित्व वहन करते हुए एक गोमूत्र वार्ड भी बनाना चाहिए जिसमें संघ और भाजपा के कोरोना वायरस संक्रमित कार्यकर्ता आगे बढ़कर इस चिकित्सा पद्धति से उपचार करवाने आ सकते हैं। उन्होंने कटाक्ष किया, ‘‘वैज्ञानिक तरीके से इसके आंकड़े एकत्र कर उसे दुनिया की प्रतिष्ठित मेडिकल पत्रिकाओं में छपवाया जाए, ताकि दुनिया की चिकित्सा पद्धतियों को भी हमारे सांसदों का मार्गदर्शन प्राप्त हो।’’

पढ़ें- वापस ली जाए पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के खिलाफ दर्ज …

गुप्ता ने कहा, ‘‘भाजपा नेता रोज देश में भ्रम का वातावरण पैदा करने में लगे हुए हैं। कोई गोबर से, तो कोई गोमूत्र से, तो कोई यज्ञ से कोरोना को ठीक सलाह शायद इस देश-प्रदेश से कोरोना को श्राप की तरह एक झटके में समाप्त कर देंगे।’’

 

 

sadhvi pragya covid
sadhvi pragya corona
sadhvi pragya news
sadhvi pragya news today
sadhvi pragya news in hindi
sadhvi pragya latest news
sadhvi pragya thakur news
sadhvi pragya news
sadhvi pragya news in hindi
sadhvi pragya news today
sadhvi pragya thakur news
sadhvi pragya health news
sadhvi pragya recent news
sadhvi pragya flight news
sadhvi pragya thakur news in hindi
sadhvi pragya thakur news bhopal
sadhvi pragya thakur latest news hindi