हिरन मौत मामले में एनआईए जांच से परिवार को न्याय मिलेगा: सोमैया
हिरन मौत मामले में एनआईए जांच से परिवार को न्याय मिलेगा: सोमैया
ठाणे, 20 मार्च (भाषा) भाजपा नेता और लोकसभा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने ठाणे के कारोबारी मनसुख हिरन की मौत मामले की जांच का जिम्मा संभाल लिया है ताकि उनके परिवार को न्याय मिल सके।
इससे पूर्व दिन में केन्द्र सरकार के अधिकारियों ने कहा कि हिरन की मौत की जांच एनआईए को सौंप दी गई है।
मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के बाहर विस्फोटकों से भरा वाहन पाए जाने के कुछ दिनों बाद हिरन का शव नदी किनारे पाया गया था।
अंबानी के आवास ‘एंटीलिया’ के बाहर विस्फोटकों से भरी स्कॉर्पियो की बरामदगी से जुड़े मामले की जांच एनआईए कर रही है और उसने सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया है।
सोमैया ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दोनों मामले जुड़े हुए थे, लेकिन उद्धव ठाकरे सरकार ने महाराष्ट्र पुलिस द्वारा दो अलग-अलग एजेंसियों को सौंपकर जांच को विफल करने का प्रयास किया था।
भाजपा नेता ने कहा, ‘‘अब, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मनसुख हिरन की मौत के मामले को एनआईए को सौंप दिया है, मृतक के परिवार को न्याय मिलेगा।’’
भाषा
देवेंद्र माधव
माधव

Facebook



