अन्तर-राज्यीय स्तर पर गौ-तस्करी करने के आरोप में नौ गिरफ्तार, 150 गोवंश बरामद

अन्तर-राज्यीय स्तर पर गौ-तस्करी करने के आरोप में नौ गिरफ्तार, 150 गोवंश बरामद

  •  
  • Publish Date - December 23, 2020 / 04:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

लखनऊ, 23 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने अन्तर-राज्यीय स्तर पर गौ तस्करी करने वाले गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफतार कर उनके पास से 150 गोवंश और पांच ट्रक बरामद किए हैं।

उप्र एसटीएफ द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, मंगलवार को गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 150 गोवंशीय पशु (गाय, बछिया एवं बछड़े) तथा तस्करी में प्रयुक्त पांच ट्रक बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई।

इन सभी को गोरखपुर-देवरिया राजमार्ग पर पकड़ा गया है। पकड़े गए लोगो में आशीष यादव, सत्यपाल यादव, अनिल कुमार यादव, जयचंद्र कुमार यादव, उमेश यादव, गणेश यादव, छटटू यादव, वशिष्ठ यादव तथा रमेश यादव शामिल हैं।

बयान के मुताबिक, पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि यह गोवंश दूसरे राज्यों में ले जाकर बेचते थे।

भाषा जफर शफीक