शहर के इस सुपर स्पेशलिटी प्राइवेट हॉस्पिटल का लाइसेंस निरस्त करने नोटिस जारी, कोरोना मरीज का इलाज नहीं करने पर हुआ एक्शन

शहर के इस सुपर स्पेशलिटी प्राइवेट हॉस्पिटल का लाइसेंस निरस्त करने नोटिस जारी, कोरोना मरीज का इलाज नहीं करने पर हुआ एक्शन

  •  
  • Publish Date - September 5, 2020 / 04:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

बिलासपुर। शहर के आरबी सुपर स्पेशलिटी प्राइवेट हॉस्पिटल का लाइसेंस निरस्त करने नोटिस जारी किया गया है, जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने यह नोटिस जारी किया है।

ये भी पढ़ें:प्रदेश में आज दूसरे दिन भी 30 मरीजों की मौत, 1636 नए कोरोना मरीज आए सामने, देखिए जिलेवार आंकड़े 

जानकारी के अनुसार कोविड 19 के मरीजों के उपचार से इंकार करने पर ये नोटिस जारी हुआ है। बता दें कि कोरोना काल में भी निजी अस्पताल लोगों और प्रशासन के साथ सहयोग न करके अपनी मनमानी कर रहे हैं। जिससे प्रशासन को निजी अस्पतालों के खिलाफ कड़े फैसले लेने पड़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: शहर में रविवार को भी खुली रहेंगी दुकानें, जिला कलेक्टर ने जारी किए निर्देश 

बता दें कि आज ही राजधानी रायपुर में निजी अस्पतालों की मनमानी के विरोध में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से शिकायत की थी। विकास उपाध्याय ने निजी अस्पतालों पर फर्जी तरीके से कोविड-19 के मरीजों से लाखों रुपए वसूलने का आरोप लगाया है।