मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति के हमले में दारोगा और सिपाही घायल

मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति के हमले में दारोगा और सिपाही घायल

  •  
  • Publish Date - November 21, 2020 / 01:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

शाहजहांपुर, 21 नवंबर (भाषा) शाहजहांपुर जिले में कथित तौर पर मानसिक रूप से बीमार एक व्‍यक्ति ने पुलिस दल पर हमला किया जिसमें एक दारोगा और एक सिपाही घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक एस आनन्‍द ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार रात थाना बंडा के नवदिया गांव में रहने वाला परविंदर सिंह उर्फ काला अपनी पत्नी रमनदीप के साथ मारपीट कर रहा था कि तभी किसी ने पुलिस को फोन कर दिया।

उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस वहां पहुंची तो आरोपी ने पुलिस दल पर भी लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिसमें बंडा थाने के दारोगा रमेश कुमार तथा सिपाही अमित चौहान घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने थाने में सूचना दी और उसके बाद पहुंचे अतिरिक्त बल ने आरोपी पर जाल डालकर उसे पकड़ा।

उन्होंने बताया कि इसी बीच व्यक्ति ने पुलिस की गाड़ी को लोहे की रॉड से क्षतिग्रस्त कर दियाl

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी परविंदर सिंह अत्यधिक नशा करता था जिसके चलते उसकी स्थिति अर्द्धविक्षिप्‍त जैसी हो गई है।

उन्होंने बताया कि उसका सितारगंज के नशा मुक्ति केंद्र में इलाज चल रहा था और वहां से कुछ दिन पूर्व वह अपने घर आया थाl

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर रात में ही उसे नशा मुक्ति केंद्र भेज दिया है। घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैl

भाषा सं आनन्‍द सिम्मी शोभना

शोभना