पुलिस मुख्यालय के अफसर एसी कमरों से निकलकर नक्सल प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा

पुलिस मुख्यालय के अफसर एसी कमरों से निकलकर नक्सल प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा

  •  
  • Publish Date - May 10, 2017 / 08:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

 

छत्तीसगढ़ में अब पुलिस मुख्यालय के अफसर अपने एसी कमरों से निकलकर नक्सल प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे । वे वहां तैनात पुलिस और फोर्स के कैंपों में रात भी गुजारेंगे और ऑपरेशन से संबंधित जवानों की समस्याएं सुनेंगे। पिछले दिनों यूनिफाइड कमांड की बैठक के बाद सीएम के निर्देश पर DGP ने आदेश जारी किया है । इसके तहत ADG और IG को अपना 6 महीने का कार्यक्रम बनाने को कहा गया है । ADG योजना प्रबंधन आरके विज राजनांदगांव और ADG प्रशासन संजय पिल्ले तो इसके तहत बस्तर का दौरा भी कर आए हैं ।DGP का कहना है, कि इससे नक्सल ऑपरेशन को और आक्रामक बनाया जा सकता है । वहीं वरिष्ठ अफसरों के अनुभवों का लाभ भी मिलेगा । इसके पहले नक्सल ऑपरेशन से जुड़े अफसर ही नक्सल प्रभावित इलाकों का दौरा करते थे और उनकी रिपोर्ट के आधार पर सभी विभाग जरुरत के हिसाब से आपूर्ति करते थे, लेकिन अब वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ख़ुद वहां जाकर वस्तुस्थिति का जायजा लेंगे ।