ओजस्वी मंडावी ने शुरू किया चुनाव प्रचार, देवती कर्मा और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम से मिलकर ली आशिर्वाद

ओजस्वी मंडावी ने शुरू किया चुनाव प्रचार, देवती कर्मा और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम से मिलकर ली आशिर्वाद

  •  
  • Publish Date - September 5, 2019 / 02:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

दंतेवाड़ा। भाजपा प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी ने अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में ओजस्वी मंडावी वोट मांगने कांग्रेस कार्यालय पहुंची। इस दौरान उन्होने कांग्रेस उम्मीदवार देवती कर्मा और PCC चीफ मोहन मरकाम से आशीर्वाद लिया। वहीं देवती कर्मा ने ओजस्वी को उपचुनाव के लिए शुभकामनाएं दी।

read more: चुनाव आयोग में भाजपा नेता, दंतेवाड़ा कलेक्टर को बताया सीएम का रिश्त…

बता दें कि दंतेवाड़ा उपचुनाव का बिगुल बज चुका है। जहां 4 सितंबर नामांकन की आखिरी तारीख थी। कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा और भाजपा प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी के बीच इस चुनाव में सीधा मुकाबला है। इन दोनों ही प्रत्याशियों में कुछ समानताएं हैं जिसमें यह ​कि दोनों ही महिला उम्मीदवार हैं और दोनों ही प्रत्याशियों ने नक्सल हमले में अपने ​पति को खोया है।

read more: भीमा मंडावी हत्याकांड मामले की जांच कर रहे सतीश अग्निहोत्री पर भड़क…

पिछले विधानसभा चुनाव में ओजस्वी के पति भीमा मंडावी यहां से जीतकर आए थे, वे एक मात्र भाजपा के विधायक थे जो बस्तर संभाग में जीते थे। जिनकी लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान मतदान से महज एक दिन पहले नक्सलियों ने घात लगाकर आईईडी ब्लास्ट कर दिया था जिसमें भीमा मंडावी की मौत हो गई थी।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/JCqOOy1gLos” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>