महाराष्ट्र में निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से एक की मौत

महाराष्ट्र में निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से एक की मौत

  •  
  • Publish Date - June 20, 2021 / 02:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

ठाणे, 20 जून (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में रविवार दोपहर एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार उसके बगल के चॉल के एक कमरे पर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। नगर निगम के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि भिवंडी में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है और गायत्रीनगर क्षेत्र के रामनगर में निर्माणाधीन इमारत की पहली मंजिल के हिस्से के रूप में बनाई जा रही दीवार गिरने का एक कारण यह भी हो सकता है।

एक अधिकारी ने बताया, ‘दीवार बगल के चॉल के कमरे पर गिर गई, जिससे कमरे के अंदर सो रहे अरविंद सिंह (45) मलबे के नीचे दब गए। उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। स्थानीय आपदा प्रकोष्ठ और भिवंडी निजामपुर शहर नगर निगम के दमकलकर्मियों ने राहत अभियान शुरू किया है।“

इस बीच, एक निगम अधिकारी ने बताया कि जिस इमारत का निर्माण किया जा रहा था वह अवैध थी और इमारत के शेष हिस्से को घटना के बाद नीचे गिरा दिया गया।

भाषा कृष्ण नरेश

नरेश